Business Ideas in hindi in 2022 कम लागत का बिजनेस लघु उद्योग

1. सेकंड हैंड कार डीलरशिप

लोगों को नई कारें खरीदने का बहुत शौक होता है ऐसे में वह अपनी पुरानी कार के लिए नया खरीदार ढूंढते हैं। एक अच्छे खरीदार की खोज में वह ना जाने कौन-कौन सी वेबसाइट को ढूंढ निकालते हैं लेकिन जब उन्हें अच्छा खरीदार नहीं मिलता है तब वे किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढते हैं जो उनकी कार अच्छे दामों पर बिकवा सके। तो आप सेकंड कार डीलरशिप का काम कर सकते हैं जिसमें आप सेकंड हैंड कार खरीदने और बेचने का काम कर सकते हैं इसमें आपको कमीशन भी मिलेगी।

2. होम पेंटर

आज के समय में अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घरों की दीवारों काफी डेकोरेट करते हैं. पेंटिंग करके भी वे अपनी दीवारों को सजाते हैं. ऐसे में यदि आपको दीवार पैर पेंटिंग करने का बहुत ही अच्छा ज्ञान हैं, तो आप लोगों के घर में जाकर यह सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज के समय में ऐसे लोगों की काफी डिमांड होती है.

3. ऑनलाइन बुक स्टोर

लोगों को बुक्स या नॉवेल पढने का बहुत शौक होता है. ऐसे में ऑनलाइन बहुत सी बुक्स मंगाते हैं या फिर ऑनलाइन ही बुक्स को पढ़ना पसंद करते हैं. यदि आप अपने बुक स्टोर में ऑनलाइन सर्विस देना शुरू कर दें आपको इससे मुनाफा हो सकता है. आप लोगों को बुक्स घर पर सप्लाई कर सकते हैं या फिर आप अपना ऑनलाइन एप्प भी शुरू कर सकते हैं. यहाँ से लोग आपके बुक स्टोर से बुक्स खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन पढ़ सकते हैं.

4. अपसाइकिल फर्नीचर बिजनेस

अपसाइकिल फर्नीचर बिजनेस का मतलब होता है पुराने फर्नीचर को नए फर्नीचर में बदलकर कुछ यूनिक बनाना। अगर आपके अंदर भी कोई ऐसी छुपी हुई कला है तो अब उसे बाहर निकालने का वक्त आ गया है उसे बिजनेस का रूप दीजिए जिसमें आपको इन्वेस्टमेंट हो कुछ करने नहीं पड़ती क्योंकि पुरानी चीजों के इस्तेमाल से आपको एक नई चीज तैयार करनी है और उसको लोगों के सामने दिखाना है धीरे-धीरे वह मशहूर हो जाएगी और बहुत जल्दी आपको लाखों का टर्नओवर देगी।

5. एफिलिएट मार्केटिंग

आजकल ऑनलाइन बहुत सारे स्टोर खुल गए हैं ऐसे में हर कोई उन स्टोर तक नहीं पहुंच पाता है। लेकिन वह कुछ ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो उनके व्यवसाय में उनकी हेल्प करते हैं। इस व्यवसाय को एफिलिएट मार्केटिंग का नाम दिया जाता है। जहां पर हमें ₹1 भी निवेश नहीं करना पड़ता है हम उनका सामान सोशल मीडिया हैंडल्स, वेबसाइट या व्हाट्सएप के जरिए भेजते हैं जिन के बदले हमें कुछ प्रतिशत कमीशन मिलती है।

6. अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय

अगर आपके अंदर कुछ नया करने की प्रतिभा है और आप अगरबत्ती और मोमबत्ती जैसे उत्पाद घर बैठे बना सकते हैं तो थोड़ा सा आवश्यक सामान खरीद कर आप यह व्यापार घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आपको थोड़े से निवेश से काफी ज्यादा मुनाफा मिलता है।

7. घरेलू उत्पाद निर्माण जैसे पापड़ और अचार

पापड़ और आचार तो हमारे प्राचीन सभ्यता के मुख्य भाग हैं। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो आजकल घर में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट पापड़ और अचार बनाते हैं। अगर आपके अंदर भी वह कला है तो आप अपने पापड़ और आचार को बनाकर बाजार में बेचकर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

8. पेपर बैग बनाने का व्यवसाय

आप तो जानते ही हैं कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए जहर है ऐसे में धीरे-धीरे लोग पेपर बैग को अपना रहे हैं। थोड़े से निवेश में कुछ मशीनें खरीद कर आप पेपर बैग बनाने का व्यवसाय घर बैठे प्रारंभ कर सकते हैं। इस व्यवसाय की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें ना तो आपको ज्यादा जानकारी की आवश्यकता है और ना ही ज्यादा निवेश की।

9. डेकोरेशन आइटम बनाने का व्यवसाय

घर की सजावट करना आजकल का फैशन हो गया है। पुराने समय में साज सजावट घर के लोग स्वयं कर लेते थे आजकल साज सजावट के लिए नए-नए सामानों को खरीद कर बाजार से लाया जाता है। अगर आप में ऐसी कोई कला छुपी हुई है जिससे आप पुरानी चीजों से या फिर कुछ ऐसी चीजों से नया साज सजावट का सामान बना सकते हैं तो आप घर बैठे डेकोरेशन आइटम बनाने का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं जो की बहुत कम निवेश में प्रारंभ किया जा सकता है।

10. टेलरिंग शॉप

बुजुर्ग कहते हैं कि हाथ का कलाकार कभी भूखा नहीं रह सकता अगर आप मशीन चलाना जानते हैं और कपड़ों की कटिंग करके उन्हें नया रूप दे सकते हैं तो ऐसे में आप घर के एक छोटे से कोने में टेलरिंग शॉप शुरू कर सकते हैं। टेलरिंग मशीन मुश्किल से 5 से 7 हजार रुपए में खरीद कर घर बैठे व्यवसाय प्रारंभ किया जा सकता है जिससे धीरे-धीरे बढ़ाकर लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।

11. दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय

दोने पत्तल में खाना खाना हमारी प्राचीन सभ्यता से चलाया है और आज भी लोग इसे शुभ मानते हैं। किसी भी छोटे से कार्यक्रम में दोने पत्तल जरूर खरीदे जाते हैं ऐसे में यदि आप घर बैठे दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय प्रारंभ करते हैं तो इससे जुड़े कच्चे माल को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन इस व्यवसाय से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।

12. टिफिन सर्विस

बहुत सारे ऐसे ऑफिस और पीजी बने हुए हैं जहां पर लोग खाना नहीं बनाते हैं या उनके पास समय नहीं होता है। ऐसे में आप उस जगह पर टिफिन सर्विस चालू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आपको कुछ भी नहीं लगाना पड़ता है क्योंकि इसमें आपको खाना बनाकर टिफिन तैयार करना होता है और टिफिन जरूरतमंदों के पास पहुंचाना होता है जिसके बदले में आपको अच्छी खासी रकम मिलती है।

13. मछली पालन

मछली तो प्राकृत की देन है ऐसे में यदि आप समुद्र से मछली पकड़कर उन्हें पालना और उन्हें बेचने का काम करते हैं तो आप घर बैठे हजारों रुपए कमा सकते हैं। मछली पालन व्यवसाय में किसी भी प्रकार का कोई निवेश नहीं करना पड़ता है।

14. जूट के बैग बनाने का व्यवसाय

जूट के बैग इस्तेमाल करने और देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत होते हैं ऐसे में धीरे-धीरे जूट के बैग की मांग बाजार में बढ़ती जा रही है। यदि आप घर बैठे कुछ करने की सोच रहे हैं तो जूट का बैग बनाना और उसे मार्केट तक पहुंचाना यह सारा काम कम निवेश में किया जा सकता है। यह लघु उद्योग का सबसे बेहतरीन और फायदेमंद व्यवसाय है।

15. पैकेजिंग का बिजनेस

कहते हैं उपहार की कीमत नहीं बल्कि देने वाले की नियत देखी जाती है। लेकिन आजकल बाजार में बहुत अच्छे तरीके की पैकिंग वाले विभिन्न प्रकार के उपहार मिलते हैं जिन्हें देखकर ही लोग आकर्षित हो जाते हैं। यह कुछ कलाकारों की हाथ की कलाकारी है जिसके चलते यदि आप में भी यह हुनर है तो आप पैकेजिंग का बिजनेस घर बैठे बहुत ही थोड़े निवेश में प्रारंभ कर सकते हैं।

16. मग प्रिंटिंग

लोगों को कला से बहुत प्यार है इसलिए छोटी छोटी चीजों में कलाकारी दिखाना उनकी आदत बन गयी है। विभिन्न प्रकार के मग घरों में देख सकते हैं। जिन पर प्रिंटिंग की जाती है यदि आप भी ऐसी किसी कलाकारी के बारे में जानते हैं क्या सीख सकते हैं तो आप घर बैठे मग प्रिंटिंग का काम कर सकते हैं। यह काम कम निवेश में प्रारंभ करके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चलाया जा सकता है।

17. मास्क बनाने का व्यवसाय

आज के समय की सबसे बड़ी और अहम जरूरत है मास्क। अब मास्क जब जरूरत बन गया है तो मास्क अलग-अलग प्रकार के सबके पास होने जरूरी हैं। ऐसे में अगर आपको अच्छे मास्क घर बैठे मिल जाए तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा। तो आप भी घर बैठे कम निवेश में बेहतरीन मास्क बनाकर बाजार में ऑफलाइन या घर बैठे ऑनलाइन भी बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

18. पीपीई किट बनाने का व्यवसाय

पीपीई किट आजकल हर व्यक्ति को बाहर आने जाने या फिर किसी भी ऐसे स्थान पर जाने के लिए आवश्यक होती है, जहां पर उसे कोरोना संक्रमण का भय हो। पीपीई किट की बढ़ती मांग की वजह से भारतीय बाजार में इस किट की बहुत ज्यादा किल्लत हो गई है ऐसे में अगर आप घर बैठे पीपीई किट बनाने का काम कम निवेश में शुरू कर दें तो आप अच्छा खासा व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं।

19. ट्रैवलिंग एजेंट

घूमने का शौक हर किसी को होता है लेकिन उसको प्लान करने के लिए पूरा का पूरा दिमाग खर्च हो जाता है लेकिन फिर भी अगर प्लानिंग अच्छे से ना की गई हो तो पूरी ट्रिप खराब हो जाती है। ऐसे में अगर आप घूमने फिरने में अच्छा दिमाग रखते हैं तो ट्रैवलिंग एजेंट बनकर लोगों की मदद कर सकते हैं। उन्हें बेस्ट प्लांस देकर घर बैठे आप अच्छी खासी कमीशन कमा सकते हैं।

20. अपनी नर्सरी बनाएं

अगर आपको बाग बगीचे बनाना और उनकी देखभाल करना बहुत पसंद है तो आप विभिन्न प्रकार के पौधों को घर में होगा कर घर में ही नर्सरी बना सकते हैं। उस नर्सरी में विभिन्न पौधों के बीज डालकर उन पौधों को आप बाजार में बेच सकते हैं जिनकी अच्छी खासी कीमत आपको घर बैठे मिल जाती है।

21. चॉकलेट बनाने का व्यवसाय

आज के समय में चॉकलेट का विभिन्न प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है। बच्चे हो या बड़े हर किसी को चॉकलेट खाना और हर चीज में चॉकलेट का इस्तेमाल करना बहुत पसंद है। अगर आपके पास कोई ऐसा होना है जिससे आप चॉकलेट के विभिन्न प्रकार या विभिन्न डिश बना सकते हैं तो ऐसा कुछ नया करके आप घर बैठे चॉकलेट बनाने का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं जिसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से चला सकते हैं।

22. डाटा एंट्री व्यवसाय

डाटा एंट्री करने का व्यवसाय घर बैठे लैपटॉप अथवा फोन से किया जा सकता है। आज के समय में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो डाटा एंट्री का काम घर बैठे स्टूडेंट और हाउसवाइफ को देती हैं। डाटा एंट्री का काम करके घर की महिलाएं और बच्चे हजारों रुपए प्रतिमाह कमाते हैं। समय के अलावा इस व्यवसाय में कुछ भी निवेश नहीं करना पड़ता है लेकिन कमाई अच्छी खासी हो जाती है।

23. यूट्यूबर बने

अगर आप में कुछ कर दिखाने की प्रतिभा है तो आप वीडियो बना कर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर चैनल बनाने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है। अगर आप कुछ अच्छी और बेहतरीन वीडियोस बनाते हैं जो लोगों को पसंद आती है तो आप अपने चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स ला सकते हैं जिसके बदले आप अच्छी खासी कमाई घर बैठे कर सकते हैं।

24. कुकिंग क्लासेस

खाना खाने का शौकीन हर कोई होता है लेकिन खाना बनाने का शौक कुछ ही लोगों को होता है। खाना बनाने का शौक हो भी तो भी लोग अच्छा खाना बना पाएंगे जरूरी नहीं है। लेकिन अच्छे खाने की रेसिपी लोग गूगल पर जरूर ढूंढते हैं ऐसे में आप अगर एक अच्छे कुक है तो कुकिंग क्लासेस देकर लोगों को अच्छी कुकिंग सिखा सकते है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कुकिंग क्लासेस देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

25. फ्रेंचाइजी लेकर करें व्यवसाय

ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो लोगों को अपना नाम देती हैं और उन्हें कहते हैं कि उनके प्रोडक्ट बेचे। फ्रेंचाइजी लेने के लिए किसी भी कंपनी के कुछ नियम और कानून होते हैं उनका पालन करके और कुछ पैसों का भुगतान करके आप उनकी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। फ्रेंचाइजी लेकर आप उनके प्रोडक्ट को अपने निर्धारित किए गए दामों पर बेचकर अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं।

26. कोल्ड स्टोरेज– 

कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता हर घर में होती है जैसे कि आपके घर में फ्रिज होता है जहां पर आप चीजों को इसलिए रखते हैं ताकि वह खराब ना हो। ऐसे ही बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें बड़े पैमाने पर खरीद कर कॉल किया जाता है जिसके लिए कॉलड स्टोरेज की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आपके घर में या आपकी दुकान में कहीं पर थोड़ी सी भी जगह है तो आप एक कोल्ड स्टोरेज स्थापित करके उसे रेंट पर दे सकते हैं। इसमें अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आप अच्छी खासी रकम घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य आइडियाज

अब मैं आपको कुछ ऐसे आइडियास के बारे मे बताना चहुंगी, जिसे मेरे आस पास उपस्थित लोगो ने किया और फिलहाल मे काफी लाभ कमा रहे है।

  • मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के 2 लड़को ने अपनी जॉब छोड़कर केले के चिप्स बनाने का बिज़नेस स्टार्ट किया। और अभी उनके चिप्स बाहर एक्सपोर्ट हो रहे है।
  • खंडवा जिले मे एक व्यक्ति मे यहा पास ही मे उपस्थित पेपर मिल से वेस्टेज को एकत्र कर इससे पुश्ते बनाना स्टार्ट किया। अब उसका मासिक सप्लाइ 500 टन के आस पास है।
  • कुछ लोगो ने घरेलू उद्योग के रूप घर पर से मोमबत्ती और अगर बत्ती बनाकर बेचना शुरू किया, आज उन्होने अपना काम बहुत बड़े स्तर पर कायम कर रखा है।
  • कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने बहुत ही छोटे स्तर पर अपने घर से पौधो को सेल करना स्टार्ट किया था। परंतु धीरे धीरे करके अब वह जिले की सबसे बड़ी नर्सरी बन चुकी है।
  • बहुत समय से बारिश न होने से फसल खराब होने के कारण किसान ने अपना मन परिवर्तित किया और अपनी जमीन पर फूलो की खेती की और साल मे 12 महीने मुनाफा कमाने लगा।
  • एक व्यक्ति ने अपने खेतो के बहुत बड़े हिस्से पर चन्दन के पेड़ लगाए, हालकी इन पेड़ो को बड़ा होने मे कई वर्ष लग गए| परंतु आज इन पेड़ो की कीमत बहुत ही बड़ी राशि है ।
  • इसी तरह बारिश समय पर न होने के कारण एक किसान ने उन्नत खेती के तरीके अपनाये और अब वह पहले से कई गुना बेहतर लाभ कमा रहा है।
  • आज कल दुनिया ने प्रगति कर ली है और छोटे बच्चे भी नेट के जरिये काफी बड़ी रकम कमा रहे है। इसी कड़ी मे विदेश की एक लड़की अपने नए नए तरीके के केक बनाने को लेकर फेमस हो गयी है। और उसकी इस बिज़नस के जरिये मासिक आय लाख मे है।

This Post Has One Comment

Leave a ReplyCancel reply