Women Side Business Ideas  : शुरू करें ये 5 साइड बिज़नेस, होती हैं तगड़ी कमाई, महिलायें घर के कामों से फ्री होकर बनाएं खुद की एक पहचान

जो महिलाएं गृहणी होती है वो अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा अपने परिवार को समर्पित कर देती है, उनकी खुद की कोई पहचान नहीं होती. कई महिलाएं अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती है, घर के काम के साथ साथ वे कुछ ऐसा काम करना चाहती है जो पैसों के साथ साथ उन्हें एक पहचान भी दे सके. ऐसे कई बिजनेस आईडिया है जो महिलाएं घर के काम के साथ साथ साइड में कर सकती है, इनमें उन्हें कम समय देना होता है, और मुनाफा अच्छा होता है. जो महिलाएं अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती है और कुछ काम शुरू करना चाहती है उन्हें हम आज कुछ आईडिया देने जा रहे है, आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, ताकि आप जान सकें आप कौनसा व्यापार शुरू कर सकते है.

महिलाओं के लिए साइड बिजनेस आईडिया

महिलाएं या लड़कियां जो पढाई पूरी कर चुकी है, या कर रही है, घर से ही कुछ बिजनेस शुरू करना चाहती है, ये आइडियाज आपके काम आ सकते है. चलिए जानते है क्या क्या है ये आईडिया –

साइड बिजनेस आईडिया : बिना पैसे लगाये शुरू करें ये बिजनेस, होगी अच्छी खासी कमी.

बुटिक 

महिलाएं या लड़कियां घर से अपना बुटिक शुरू कर सकती है. बुटिक में आप लेटेस्ट फैशन के कपडे जैसे जीन्स, टॉप, ड्रेस और तरह-तरह के लड़कियों के कपडे रख सकते है. साथ ही आप लेटेस्ट फंकी ज्वेलरी, महिलाओं के लिए सारियां भी रख सकते है. इस बुटिक में महिलाओं की जरुरत के सभी समान रख सकते है. आप घर के छोटे से हिस्से में इसे शुरू कर सकते है, अच्छा रिस्पोंस मिलने पर आप इसे बढ़ा सकते है. इसके अलावा आपको अगर सिलाई का काम आता है तो इसका काम भी शुरू कर सकते है. सूट, कुर्ते, ड्रेस, ब्लाउज की सिलाई करके आप अच्छी कमाई कर सकते है. अगर आपसे सिलाई नहीं आती है तो किसी को काम पर रख सकते है जो इस काम को जानते है. इसके अलावा आप लोगों से आर्डर लेकर अलग-अलग लोगों से कपडे सिलवा कर दे सकते है. इसके लिए आपके पास जितने आर्डर आयेंगें उसके अनुसार आप दूसरों को काम दे सकते है, किसी को नौकरी पर रखने की जरुरत नहीं होगी.

घरेलु बिजनेस आइडिया : महिलाएं घर बैठे कमा सकती है लाखों, शुरू करें ये घरेलु बिजनेस.

 

कुकिंग/बेकिंग क्लास

अगर आपके हाथों में कला है और आप तरह-तरह का खाना अच्छा बना लेते है तो आप अपनी कुकिंग क्लास शुरू कर सकते है. यह क्लास आप अपने घर के छोटे से कमरे या किचन में भी शुरू कर सकते है. कूकिंग क्लास में आप रेस्तरां में मिलने वाले व्यंजन जैसे पास्ता, चाइनीज डीश, पिज़्ज़ा, तरह-तरह की ग्रेवी या कुछ अलग आइटम को हाईलाइट करें. रोज का खाना तो सब बना लेते है, अलग-अलग व्यंजन सिखने के लिए लोग आपके पास जरुर आयेंगें. इसके अलावा आप मौसम के हिसाब से कुछ स्पेशल क्लास भी शुरू कर सकते है, जैसे स्पेशल आइसक्रीम प्लस केक क्लास 3 दिन का कोर्स, कूकीज प्लस आइसिंग क्लास 2 दिन का कोर्स, ग्रेवी क्लास, स्नैक क्लास, शेक स्पेशल आदि. ऐसे छोटे छोटे बैच में आप क्लास स्टार्ट करेंगें तो लोग ज्यादा आकर्षित होंगें. आप इन क्लास को वीकेंड में रखें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आयेंगें.

गाँव का बिजनेस – गांव में रहकर शुरू कर सकते हैं यह 9 व्यवसाय, होगी लाखों में कमाई.

घर की सजावट का सामान (होम डेकोर आइटम)

कई महिलाएं आर्ट क्राफ्ट में बहुत रूचि रखती है, वे तरह तरह के सामान जैसे पॉट, वास, पेंटिंग, हैंगिंग आइटम, सीन्द्री, झालर, बेडशीट, टेबल कवर, क्रोशिया का सामान घर पर शौकिया तौर पर बनाती है. आप भी अगर इनमें से कुछ बनाना जानती है, तो इन्हें बनाकर आप बेच भी सकती है. आप अपने आसपास के लोगों में मार्केटिंग करके इन आइटम को बेच सकती है, या आपके शहर में लगने वाले छोटे-छोटे प्रदर्शनी, हार्ट बाजार या किसी क्लब में होने वाले फंक्शन में स्टाल लगाकर इसको बेच सकते है. इससे आपकी अच्छी कमाई होगी. आप चाहें तो इन आइटम की क्लास भी शुरू कर सकते है, बहुत सी लड़कियां ऐसे काम में दिलचस्पी लेती है, आप इसे आसानी से घर में शुरू कर सकते है. घर के काम निपटाकर दिन के समय इस तरह की क्लास शुरू कर सकते है.

ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस

आजकल व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से कई तरह के ऑनलाइन बिजनेस चल रहे है, जिसमें कई महिलाएं काम करके महीने की अच्छी खासी कमाई कर रही है. यह ऑनलाइन बिजनेस बहुत आसान है, आपको बस इसके लिए मोबाइल और इन्टरनेट की जरुरत होगी. इस बिजनेस में आप एक से सामान लेकर अपना मुनाफा जोड़कर दुसरे को बेच सकते हो. आप सीधे थोक वाले से, या बड़े शहर मुंबई, दिल्ली के लोगों से जुड़कर कोई भी सामान जैसे ज्वेलरी, कपडे, साडी, ड्रेस, जुटे, चप्पल, बैग, किचन का सामान आदि सामान कम पैसे में खरीद कर उसे अच्छे दाम में बेच सकते है. ये रिसेलिंग का व्यापार आजकल महिलाओं में अच्छा खासा चल रहा है. छोटे शहर में रहने वाली महिलाएं भी इस काम से जुड़ रही है और कमाई कर रही है. आपको बस अपना एक अच्छा ग्रुप बनाना होगा जहाँ आप अपने आइटम को डिस्प्ले करके उसे बेच सकते है. दाम तय होने के बाद आप डायरेक्ट सेलर को बोलकर कोरियर के द्वारा सामान उस खरीदने वाले को भेज सकते है. आपको बस बीच का जरिया बनना है, जिसमें आपकी भी अच्छी कमाई होगी. अगर आप एक बार इस बिजनेस में घुस गए तो आप अपने कांटेक्ट बनाकर और अच्छे से काम कर सकते है. इस बिजनेस में आपको बहुत सतर्क रहकर काम करना होगा, क्यूंकि ऑनलाइन होने की वजह से फ्रॉड भी बहुत होता है.

स्वदेशी बिजनेस आईडिया : ये स्वदेशी बिजनेस शुरू कर आप देश के साथ साथ, खुद को भी आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते है.

ट्यूशन/कोचिंग क्लास

अगर आप पढाई में अच्छे रहे है तो घर बैठे ट्यूशन क्लास खोल सकते है. जिस भी सब्जेक्ट में आपकी अच्छी पकड़ है उस सब्जेक्ट की क्लास आप ले सकते है. आप अपनी कला के अनुसार छोटे या बड़े बच्चों की क्लास ले सकते है, उसी के अनुसार आप फीस भी तय कर सकते है. अगर आप बड़े बच्चों के सब्जेक्ट पढ़ाते है तो आप एक-एक सब्जेक्ट का 1500-2000 रूपए ले सकते है, इसके अलावा अगर छोटे बच्चों को पढ़ा रहे है तो 800-1500 रूपए प्रति बच्चा लेकर अच्छी कमाई कर सकते है. आप बच्चों को घर पर बुलाकर कोचिंग क्लास दे सकते है. लेकिन अभी कोरोना काल में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास बंद है. कुछ स्कूल में ऑनलाइन क्लास हो रही है, आप भी ऐसे में बच्चों को घर न बुलाकर उन्हें ऑनलाइन क्लास दे सकते हो. विडियो कालिंग के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है, जहाँ एक बार में आप कई बच्चों को एक साथ पढ़ा सकते है. इससे घर बैठे अच्छी कमाई हो सकती है.

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस : घर बैठे शुरू करें ये काम, कर सकते अच्छी कमी. 

महिलायें, लड़कियां इनमें से कोई भी साइड बिजनेस शुरू कर, घर बैठे कमाई कर सकती है. ये सभी बिजनेस शुरू करने के लिए उम्र की कोई लिमिट नहीं है. आप किसी भी उम्र के है, कहीं भी रहते है, चाहे शहर या गाँव आप ये बिजनेस शुरू कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है. हम उम्मीद करते है हमारे इस आर्टिकल से आपको बहुत हद तक मदद मिली है.

Leave a Reply