कोरोना महामारी के चलते आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति का काम खत्म हो गया है. बड़े शहरों में तो काफी हद तक धीरे धीरे पहले की तरह सभी काम आरंभ हो रहे हैं, परंतु छोटे शहरों में व्यवसाय का कुछ अता पता ही नहीं है. लेकिन कुछ ऐसे व्यवसाय होते हैं जिसे छोटे शहर में या गांव में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए कुछ विकल्प हम यहां इस लेख में प्रदर्शित करने जा रहे हैं. जिन्हें आप आसानी से छोटे शहर में प्रारंभ कर मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं और बहुत अच्छी आमदनी प्राप्त करने का साधन बना सकते हैं.
छोटे शहरों में प्रारंभ किए जाने वाले व्यवसाय (Small Town Business Ideas)
आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन व्यवसाय के बारे में जानकारी इस प्रकार हैं जिन्हें आप आसानी से छोटे शहरों में रहकर भी प्रारंभ कर सकते हैं.
हार्डवेयर की दुकान :-
छोटे शहर में रहते हुए भी आप यदि चाहे तो हार्डवेयर की दुकान खोल सकते हैं. छोटे शहरों में हार्डवेयर की दुकान बहुत कम मात्रा में देखने को मिलती है ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को हार्डवेयर से संबंधित वस्तुओं की आवश्यकता होती है तो उन्हें खरीदने के लिए उन व्यक्तियों को पास के शहर में जाना पड़ता है. ऐसे में यदि आप अपने ही जिले में आसपास हार्डवेयर की दुकान खोलने जिसमें रस्सी, चैन, स्टेपलस, तार, पेंच, पाइप और अलग-अलग प्रकार के हथौड़े, कील, प्लास टेप और अन्य हार्डवेयर से संबंधित वस्तुएं रखें तो आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
बिना पैसे लगायें ये 5 साइड बिज़नेस शुरू करके कर सकते हैं अच्छी खासी कमाई.
रेडीमेड कपड़ों की दुकान :-
छोटे शहरों में अच्छे रेडीमेड कपड़ों की दुकान भी बहुत कम देखने को मिलती है. एक ऐसी दुकान जहां पर बच्चे, लड़की, लड़कों, महिला एवं पुरुष के नए-नए डिजाइन के कपड़े मिल सके. ऐसे में यदि आप रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय अपने जिले में प्रारंभ करते हैं, तो आप कम समय में काफी मार्जन प्राप्त कर पाएंगे और आपकी काफी अच्छी कमाई हो सकेगी. छोटे शहरों के लोग अक्सर लेटेस्ट ट्रेंड और फैशन डिजाइन के कपड़ों की मांग करते हैं, परंतु उन्हें अपने आसपास जिले में ऐसे कपड़े उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. यदि आप उन उपभोक्ताओं की पसंद का ध्यान रखते हुए अपनी दुकान पर फैशन से जुड़े कपड़े रखेंगे, तो आप इस व्यवसाय से अच्छी खासी आमदनी भी प्राप्त कर पाएंगे और आप शीघ्र ही अपने शहर में लोकप्रिय भी हो जाएंगे.
दूध सेंटर की दुकान :-
आज के समय में डेयरी प्रोडक्ट की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में बढ़ती दूध की मांग की वजह से अधिक जरूरत पड़ने पर लोग डेयरी फार्म और दूध सेंटर की ओर अपना रुख करते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग बड़ी मात्रा में गाय एवं भैंसों का पालन पोषण करते हैं और वह गाय और भैंसों के दूध को बेचकर आमदनी प्राप्त करते हैं. ठीक कुछ इसी प्रकार का दूध सेंटर का व्यवसाय आप अपने छोटे शहरों में भी खोल सकते हैं. इस व्यवसाय से आप आसानी से कई सारे फायदे प्राप्त कर पाएंगे, जैसे डेयरी फार्म से छोटे-छोटे दूध सैंटरों को आप दूध की सप्लाई करके पैसा कमा सकते हैं और साथ ही जो लोग गाय और भैंसों का पालन पोषण करते हैं उनकी भी आर्थिक सहायता कर सकते हैं.
शनिवार और रविवार को बर्बाद न करते हुए शुरू करें ये वीकेंड वाले बिज़नेस, अतिरक्त कमाई करने का मिलता है बेहतरीन अवसर
फर्टिलाइजर की दुकान :-
छोटे शहर, गांव के आसपास होते हैं जहां पर कुछ दुकानें मौजूद होती हैं जिन पर गांव के लोगों की जरूरत का सामान प्राप्त हो जाता है. लेकिन फिर भी छोटे शहरों और गांवों में फर्टिलाइजर से जुड़ी कोई भी दुकान आसपास मौजूद नहीं होती है. जिसकी वजह से किसान व्यक्तियों को दूसरे शहरों में दूर दूर जाना पड़ता है. यदि छोटे शहर में रहकर आप भी फर्टिलाइजर यानी खाद की दुकान खोल ले तो आप उन किसानों की मदद भी कर सकेंगे और साथ ही कम समय में अच्छी कमाई का जरिया स्थापित कर सकते हैं. फर्टिलाइजर और खाद की दुकान प्रारंभ करने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होती है जिसे आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
आटा चक्की की दुकान :-
आजकल तो हर कोई बड़े शहर में रेडीमेड आटा खरीद कर खाना पसंद करते हैं परंतु अब भी गांव और छोटे शहर में लोग चक्की पर पिसे हुए आटे को अधिक प्राथमिकता देते हैं. यदि आप चाहें तो अपने शहर में एक ऐसी ही गेहूं पीसने वाली चक्की मशीन के साथ हल्दी मिर्च मक्का धनिया आदि पीसने वाली भी छोटी मशीनें रख सकते हैं. जिससे आसपास के गांव के सभी लोग आपके पास अपना आटा और मसाले पिसवाने के लिए आ सकते हैं. इस व्यवसाय से आप कम मेहनत में भी अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. इस व्यवसाय में सबसे अधिक प्राथमिकता बिजली को दी जाती है, क्योंकि सभी मशीनें बिजली से चलती है. यदि आपके जिले में बिजली सही समय पर आती है तो आप इस व्यवसाय को बहुत अच्छी तरीके से चला सकते हैं.
गांव में रहकर खुद का बिज़नेस शुरू करें लाखों की कमाई करने का है बेहतरीन अवसर.
छोटे शहरों में रहकर आप बहुत सारे व्यवसाय कर सकते हैं जिनमें से कुछ व्यवसाय के बारे में हमने आपको यहां पर बताया है. छोटे शहर में रहते हुए आप छोटे दाल मिल की स्थापना भी कर सकते हैं, जिससे आपके साथ-साथ दूसरे लोगों को भी बहुत ज्यादा फायदा मिल सकता है.